बरसाती पानी से बूंद – बूंद सिंचाई कर लाखों कमा रहें हैं चेजारा
घट रहे जलस्तर के संकट को देखते हुए किया नवाचार
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] क्षेत्र में घट रहे जलस्तर के संकट को देखते हुए किया पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा ने बरसाती पानी का जल संचयन । चेजारा ने बताया की बरसाती पानी से सिंचाई करने के लिए चार हजार वर्ग मीटर में दो पॉली हाउस बना रखे हैं । चार साल पहले सरकार की 50 परसेंट सब्सिडी लेकर एक पॉली हाउस दो हजार वर्ग मीटर का बनाया था । पिछले वर्ष 70 परसेंट सब्सिडी लेकर दूसरा पॉली हाउस बनाया एवं बरसाती का जल संचयन कर रखा है ।जिसमें लगभग दो सो टैंकरों का पानी इकट्ठा होता है । इसके पानी से साल में दो फसल लगाते इनके अलावा खूले में चप्पल टिंडा एवं गायों के लिए रजका वह बाजरा भी लगा रखा है।चारा के अलावा 125 नींबू के पेड़ लगा रखे हैं जिसमें इस साल से फसल आना चालू हुई है। इसके साथ ही डेरी फार्म भी कर रखा है जिसमें देसी राठी ,थारपारकर नस्ल की गाय है जिनको दस प्रकार के अनाज मिलाकर शुद्ध बंटा स्वयं बनाकर देते है । बरसाती पानी से पॉली हाउस बनाकर बूंद- बूंद सिंचाई कर खीरे की फसल का उत्पादन साल में दो बार किया जा रहा है। जिसमें सालभर में लगभग पांच लाख रुपये का मुनाफा हो जाता है । सरकार बरसाती पानी का स्टोर व पॉली हाउस बनाने के लिए सब्सिडी भी देती है । कस्बे के डां .खेताराम ने भी पॉली हाउस बना रखा एवं डां. सुंडाराम भी जल संचयन कर सालभर अनार के बगीचे की सिंचाई करतें है । अन्य लोगों को भी इन से प्रेरणा लेकर बरसाती पानी का जल संचयन करना चाहिए।