चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा हुआ 1000 के पार

आज जिले में दूसरी बार एक दिन में सर्वाधिक 39 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए

चिड़ावा में आज 18 कोरोना पॉजिटिव के केस आए हैं इनमें से 11 सुपर स्प्रेडर

झुंझुनू जिला कलेक्टर यूडी खान आज चिड़ावा, पिलानी, सूरजगढ़, बुहाना के दौरे पर

झुंझुनू, झुंझुनू जिले में कोरोना पॉजिटिव के केसों का आंकड़ा आज एक हजार को पार कर गया। वही झुंझुनू जिले में एक दिन में दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव मामलो की संख्या सर्वाधिक 39 तक पहुंच गई है। सीएमएचओ डॉ छोटे लाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 39 कोरोना पॉजिटिव के केस आए हैं। उनमें से पंद्रह सुपर स्प्रेडर हैं इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 1006 हो गया है। इसमें से 878 केस नेगेटिव हो चुके हैं। जिले में अब तक 37850 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से सिर्फ 604 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। वही चिड़ावा में आज 18 कोरोना पॉजिटिव के केस आए हैं इनमें से 11 सुपर स्प्रेडर हैं। सीएमएचओ डॉ छोट लाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर आज सिंघाना के दौरे पर हैं उन से मेरी बातचीत हुई है वहां बढ़ रहे पॉजिटिव केसों की संख्या के चलते कर्फ्यू लगाया जाएगा। वही सिंघाना में हम सैंपल लेने वालों की टीम और बढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही चिड़ावा कस्बे में सैम्पलिंग की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। बाजार के अंदर ज्यादातर लोगो की सैम्पलिंग करवाई जा चुकी है और जो लोग से बचे हुए हैं उनकी आज सैंपलिंग करवा दी जाएगी। वही आपको बता दें कि जिला कलेक्टर यू डी खान आज चिड़ावा, पिलानी, सूरजगढ़, बुहाना के दौरे पर हैं। दौरे के दौरान पॉजिटिव मामलो की अधिक संख्या के बारे में समीक्षा करेंगे। साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी अधिकारियों को प्रदान करेंगे।

Related Articles

Back to top button