झुंझुनूताजा खबर

बास बिजौली के अन्नदाताओं ने 70 क्विंटल गेहूं किए भेंट

जीवन ज्योति रक्षा समिति को

सूरजगढ़,[के के गांधी] कोरोना वैश्वीक महामारी के दौरान संकट की नाजुक घड़ी में ग्राम बास बिजौली के किसानों ने लॉक डाउन के दौरान गरीब, जरुरतमन्द एवं असहाय लोगों की सहायतार्थ 70 क्वींटल गेंहू जिसमें से 35 क्विंटल गेहूं उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सूरजगढ़ के प्रतिनिधि विकास अधिकारी अरविंद गौड़ को एवं 35 क्विंटल गेहूं जीवन ज्योति रक्षा समिति, सूरजगढ़ की “आपणी रसोई” के लिए समिति अध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा को प्रदान किये गये। इस अवसर पर जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्यों ने गांव बास बिजौली के अन्नदाताओं का पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन एवं आभार प्रकट किया व हर सम्भव सेवा के लिए मदद करने का आश्वासन दिया। विकास अधिकारी अरविन्द गौड, समिति अध्यक्ष डॉ.रवि शर्मा एवं गाँव बास बिजौली के प्रतिनिधियो ने अनाज से भरे ट्रेक्टरों को हरी झंडी दिखाकर सूरजगढ़ के लिये रवाना किया। बास बिजौली के युवाओं में देश के प्रति निस्वार्थ सेवा की भावना का अलग ही जुनून देखा गया।

Related Articles

Back to top button