वार्ड नंबर 33 की मदीना मस्जिद के क्षेत्र में
झुंझुनूं, शहर के वार्ड नंबर 33 की मदीना मस्जिद के क्षेत्र में जलदाय विभाग की पाईप लाईन नहीं होने से आ रही पानी की समस्या को लेकर एलएंडटी कंपनी द्वारा डाली गई पेयजल पाईप लाईन को चालु करवाने के संबंध में मौहल्लेवासियों ने जिला कलक्टर उमरदीन खान को ज्ञापन दिया। कलक्टर खान को दिए पत्रा में बताया गया कि मौहल्लेवासी पीछले 31 वर्षो से मदीना मस्जिद में बनाई गई बॉरिंग के पानी का उपयोग करते आ रहे हैं, इस क्षेत्र में इसी बॉरिंग से मौहल्ले के करीब 300 घरों में एवं मस्जिद में स्थित अल मदनी ईस्लामिया गर्ल्स स्कूल को पानी का कनेक्शन दे रखा है। बॉरिंग की पाईप लाईन से आने वाले पानी पर सभी मौहल्लेवासी निर्भर है। मौहल्ला काजीवाड़ा की करीब तीन हजार से ज्यादा की आबादी वाले क्षेत्र में पूरे जलदाय विभाग की पेयजल पाईप लाईन ढ़ली हुई नहीं है। पूरे मौहल्ले के लोग मदीना मस्जिद की इसी बॉरिंग की पाईप लाईन से लिए हुए पानी के कनेक्शन का उपयोग कर रहे है, मस्जिद का बॉरिंग सूखने एवं जमीन में पानी गहरा होने की वजह से मौहल्लेवासियों को प्रयाप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना वायरस के चलते मस्जिद के नल में हर समय भीड़ रहती है, जिससे शोसल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होती है। वार्ड के तौफिक सैयद ने कलक्टर को अवगत करवाया कि आएं दिन भीष्ण गर्मी में विद्युत की सप्लाई सही नहीं होने से बॉरिंग की मशीन काम नहीं करती हैं, लाईट धीमी गति से आने के कारण पानी बराबर नहीं आता है, जिसके कारण आएं दिन मौहल्लेवासियों को घर में पानी के टैंकरों से पानी की पूर्ति करनी पड़ रही है, उन्होंने बताया कि पूरे मौहल्ले मे दिहाड़ी मजदूर हैं, जो कि लॉकडाउन कारण बेरोजगार हो गए हैं, टेंकर मालिक पानी ड़ालने के लिए मनमर्जी से अधिक रूपये वसूल कर रहे है, माहे रमजान के महिने में रोजे की हालत में पानी लेकर आना पड़ रहा है। कलक्टर खान को ज्ञापन देने आएं मौहल्लेवासियों ने बताया कि गत दो वर्ष पहले एलएंडटी कंपनी द्वारा मौहल्ले के हर घर तक पानी की पाईप लाईन ड़ालकर कनेक्शन कर दिए गए परतुं पानी अभी तक पानी की सप्लाई चालु नहीं की है, अगर इस पानी को मौहल्लेवासियों के लिए निरंतर उपलब्ध करवा दिया जाएं तो पानी की समस्या दुर हो सकती है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में तोफिक अली सैयद, मो. लियाकत, अब्दुल जब्बार, मो. असलम, अब्दुल सत्तार, ताहिर अली जिशान सैयद आदि उपस्थित थे।