जरूरतमंदों की सहायता के लिए
श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रही राज्य सरकार को जरूरतमंदों की सहायता के लिए राज्य के राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त पुरस्कृत शिक्षकों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 में 11लाख 21हजार रुपयों का सहयोग किया है। नेशनल अवार्डी टीचर एवं राजस्थान पुरस्कृत फोरम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक तिवाडी बताया की फोरम के प्रदेश महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात कर जरूरतमंदों की सहायतार्थ कोविड-19 हेतु 11लाख 21 हजार राशि का चैक भेंट किया। शिष्टमंडल ने इस संकट के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्यसरकार द्वारा जान ओर जहान को बचाने की दिशा में किये जा रहे सद्प्रयासों पर आभार प्रकट करते हुए यह विश्वास दिलाया की राज्य का पुरस्कृत शिक्षक सरकार के साथ खड़ा है तथा पूरे राज्य में पुरस्कृत शिक्षकों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जरूरतमन्दों को भोजन, राशन सामग्री, मास्क, सेनेटाइजर व पशु पक्षियों हेतु चारा पानी चुग्गा देकर हर सम्भव मदद की जा रही है जो आपदा समाप्ति तक जारी रहेगी।