जल बचाओ पेड़ लगाओ जीवन बचाओ समिति श्रीमाधोपुर के द्वारा
श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] बावड़ी आश्रम श्रीमाधोपुर पर जल बचाओ पेड़ लगाओ जीवन बचाओ समिति श्रीमाधोपुर के द्वारा कोविड -19 में महत्ती भूमिका निभाने वाले श्रीमाधोपुर के सक्रिय कार्यकर्ताओं का बावड़ी आश्रम के संत ऊंकारदासजी महाराज के सानिध्य व समिति अध्यक्ष परमा नंदजी सोनी की अध्यक्षता व डॉ माधोसिंहजी के मुख्य आतिथ्य में समान का कार्यक्रम रखा गया जिसमें फ्रंट लाइन पर काम करने वाले चिकित्सकों, पुलिस अधिकारियों, नगरपालिका कर्मचारियों व संविधान के चौथे स्तम्भ पत्रकारो का सम्मान किया। जिसमें चिकित्सा विभाग पुलिस विभाग, नगरपालिका विभाग रज्जत जैन इओ शर्मीला मीणा, स्वास्थ्य निरीक्षक एवं पत्रकार इस अवसर पर समिति के सक्रिय कार्यकर्ताओ ने अपनी सेवा देकर इस सम्मान समारोह में महत्ती भूमिका निभाई। शिंंभू दयाल चौधरी अग्रवाल समिति उपाध्यक्ष, पी डी सैनी सब्जीवाला, राजू बागवान समाजसेवी, श्योलूराम सैनी, बंशीधर खटीक, महेंद्र गोदारा, यश सतीजा थे। विदित है इस संस्था के द्वारा जबसे कोरोना वायरस महामारी चल रही है उसके तहत खाद्य सामग्री आवश्यकता वाले परिवारों को श्रीमाधोपुर शहर में सुविधा प्रदान करके, एक बहुत ही नेक कार्य किया तथा समिति के माध्यम से कुल 22510 किलोग्राम आटा व सब्जी वितरण की गई थी। इस कार्यक्रम के लिए समिति के पदाधिकारी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह श्रीमाधोपुर शहर में अच्छी सेवा देने वाले उपरोक्त पदाधिकारियों का सम्मान किया गया जिसमें श्रीफल, राजस्थान की शान पगड़ी, पुष्प हार तथा शेखावाटी का अमृत फल मतीरा महाराज ऊंकार दास जी, समिति अध्यक्ष परमानंद सोनी के कर कमलों द्वारा सम्मान स्वरूप भेंट किया गया ।