श्री जीण माता क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में
खिरोड़, [राकेश स्वामी ] कस्बे के पास सेवा नगर रास्ते पर श्री जीण माता क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता राजेश कटेवा तथा विशिष्ट अतिथि सरपंच महावीर प्रसाद ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपसरपंच प्रह्लाद धानिया ने की। आयोजकों ने अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कटेवा ने कहा भारत में क्रिकेट का खेल कई वर्षों से खेला जा रहा है। इस खेल को बच्चों द्वारा काफी पसंद किया जाता है सामान्यतः छोटे मैदान सड़क जैसे आदि किसी भी छोटे खुले स्थान पर उनकी क्रिकेट खेलने की आदत होती है। बच्चे क्रिकेट और उसके नियम कानूनों के बारे में जानकारी के शौकीन होते हैं। भारत में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वालों में खेलों में क्रिकेट सबसे अधिक प्रसिद्ध है। लोगों में क्रिकेट की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि इस खेल को देखने के लिए दर्शकों की जितनी भीड़ स्टेडियम में देखने जाती है उतनी शायद ही किसी दूसरे खेल में देखने को जाती हो।उद्घाटन मैच बसावा ओर सीकर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी सीकर की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 65 रन बनाए ।लक्ष्य का पीछा करते हुए बसावा की टीम ने 66 रनों ओर छह विकेटों के साथ में विजय हुई। आयोजक टीम के रविन्द्र सिंह व बजरंग सिंह ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही है। महेंद्र सिंह शेखावत,अध्यक्ष महेंद्र भार्गव, शंकर सिंह ,मनोज कुमावत, महमूद धोबी, निहाल सिंह ,लक्ष्मण सिंह, रमेश भार्गव, देवीलाल कुमावत, अशोक, हिम्मत सिंह, मुकेश कुमावत, बजरंग सिंह, सुभाष भार्गव आदि मौजूद रहे।