चिकित्साताजा खबरनीमकाथाना

बीसीएमओ डॉ. मुकेश भूपेश ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, लेट आने पर माँगा जवाब

नीमकाथाना, जिले की उदयपुरवाटी कस्बे में जयपुर रोड पर स्थित सरकारी अस्पताल में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश भूपेश ने शनिवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। Bcmo डॉ. मुकेश भूपेश ने बताया कि गांव वालों की शिकायत मिली की अस्पताल में चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ निर्धारित समय पर नहीं आ रहे। इस दौरान निरीक्षण में सामने आया है की डॉ. सुमन मीणा 8:35 पर अस्पताल पहुंची। डॉ. मुकेश मीना बिना सूचना के अनुपस्थित मिले । डॉ. अनिमेष गुप्ता 8: 40 पर अस्पताल पहुंचे । इस दौरान नर्सिंग ऑफिसर विमलेश कुमारी, मंजू कुमारी, एएनएम सुमन कुमारी 8:30 पर अस्पताल पहुंची। जिसे लेट आने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है‌। इस दौरान खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल की अन्य वार्डो का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में सरकारी दवाई लिखने की बजाय बाहर की दवाई मरीज के पास पाई गई। वही ईसीजी रूम में लाइट बंद गेट को बंद कर कर्मचारी अंदर बैठी मिली। इसी दौरान अस्पताल में मरीज को एनुमा लगाने के लिए नर्सिंग स्टाफ 1 घंटे से मरीज को अस्पताल में एक दूसरे कर्मचारियों के पास भेज कर चक्कर कटाते रहे। परेशान होकर पीड़ित मरीज ने अस्पताल में निरीक्षण करने आए उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करवाया। इसके बाद कर्मचारियों को फटकार लगाने पर मरीज का इलाज करवाया गया। इस दौरान अस्पताल परिसर में डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ड्रेस कोड व आई कार्ड के बिना नजर आए। जिस पर मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी ने नाराज की जताते हुए जल्दी ही सभी को पाबंद कर आई कार्ड व ड्रेस कोड पहनने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button