सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया
श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया) कस्बे के महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, श्रीमाधोपुर के वाणिज्य संकाय बी.कॉम. द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। वाणिज्य संकाय प्रभारी अस्सिटेंट प्रोफेसर मनीष अग्रवाल ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर द्वारा लॉकडाउन के बाद प्रथम परीक्षा परिणाम जारी किया गया। जिसमें विश्वविधालय परीक्षा परिणाम 57.96 फीसदी रहा।महात्मा गांधी महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा। प्रथम स्थान पर 71.33 फीसदी अंको के साथ अभिषेक गौतम पुत्र गिरीश कुमार द्वितीय स्थान पर गोपाल सिंह शेखावत पुत्र महेंद्र सिंह शेखावत नाथूसर, तृतीय स्थान पर गौरव चौधरी पुत्र प्रदीप चौधरी रहे। महाविद्यालय निदेशक मोहर सिंह खर्रा , प्राचार्य डॉ वी. के. सैनी व समस्त स्टाफ सदस्यो ने सभी छात्र छात्राओं को माला पहनाकर सम्मानित किया व मिठाई खिलाई गई व शेष विद्यार्थियों को ऑनलाइन संदेश के माध्यम से शुभेच्छा दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ राकेश वर्मा, सरदार मल यादव, वीरेंद्र यादव, विजेंद्र पूनिया, कैलाश कुमार , राकेश शर्मा, धर्मपाल बिजारणिया, सुरेश सामोता, धर्मपाल कुलरिया आदि मौजूद थे।