ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर
झुंझुनूं, ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर अल कुरैश वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में राजकीय बीडीके अस्पताल में सर्वसमाज के सहयोग से छठा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर शहर काजी शफीउल्लाह सिद्दीकी के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मोहम्मद साहब के पैगाम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आपने पूरी दुनिया के लिए अमन-शान्ति, प्रेम का दरस किया है। मुख्य वक्ता डॉ मोहम्मद असलम ने कहा कि नबी ने भलाई करने और मानव कल्याण तथा बराबरी का संदेश दिया है। डॉ एसए जब्बार, डॉ सहीराम वर्मा, डॉ अशफाक हुसैन और मुफ्ती इमरान कुरैशी ने भी अपने विचार प्रकट किए। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ शुभकरण कालेर ने की। उन्होंने कहा कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर यह नेक और पुण्य कार्य सदैव जारी रहना चाहिए। कासम नागौरी, मो. यासीन, डॉ इकराज अहमद मंचासीन थे। इस अवसर पर मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट, अंसारी सोसायटी, एमएसएस जमात-ए-इस्लामी आदि संस्थाओं के जिम्मेदार अबदुल्ला अगवान, शफी नागौरी, दाऊद तंवर, खुर्रम अंसारी, इकबाल, शब्बीर आदि गणमान्यजन लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर 54 यूनिट रक्तदान हुआ।