बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने की जुलूस पर पुष्पवर्षा
सुजानगढ़, पैगम्बरे ईस्लाम हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जुलूस ए मोहम्मदी शहर के मुख्य मार्गों से निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी शरीक हुए। हाफिज अब्दुल सलाम खिची ने बताया कि चांद बास से बड़ी संख्या में लोग जुलूस के रूप में रवाना हुए। जो गणेश मंदिर से होकर गांधी चौक पहुंचे। वहीं गांधी चौक में जाट होस्टल की ओर से आने वाले जुलूस का समागम हुआ। पूरे शहर से मुस्लिम धर्मावलंबियों ने इस जुलूस में भाग लिया। खास बात ये रही कि धार्मिक धुनों के बीच जुलूस के अग्रभाग में तिरंगा लहराते हुए नौजवान चल रहे थे। पीर ए तरीकत सैयद जहूर अली असरफी, शहर काजी मोहम्मद अकरम, मोहम्मद आरिफ रथों पर सवार होकर चल रहे थे। वहीं गांधी चौक में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जुलूस पर पुष्पवर्षा की ओर जलसेवा करके जुलूस में शामिल लोगों का इस्तकबाल किया। वहीं सिद्धी विनायक सेवा समिति की ओर से अरविंद सोनी के नेतृत्व में भी जुलूस में शामिल लोगों को शर्बत पिलाया गया। दूसरी ओर गांधी चौक से होकर जुलूस जब पुलिया चौक पहुंचा तो सभापति हाजी सिकंदर अली खिलजी, उप सभापति बाबूलाल कुलदीप, पार्षद इकबाल खां, रामावतार शर्मा, मधु बागरेचा, बजरंग सैन, मुकुल मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने जुलूस का अभिनंदन किया। इसी प्रकार जुलूस के दौरान एएसपी सीताराम माहिच, उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र शर्मा, सीआई सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा।