मोदी सरकार को किसान आंदोलन की मांगें मानने के बाद
झुंझंनू, संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रव्यापी किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत के बाद राज्यव्यापी किसान विजय यात्रा के पहले दिन कल चिराना, कोलसिया,सिंगनोर, धमोरा,भोङकी,बालाजी स्टैंड, चारावास, मानोता जाटान, आर्यनगर की किसान सभाओं के व शहीद कुलदीप राव के घर घरङाना खुर्द शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद लाल चौक में सभी जगह ग्रामीणों ने फुल मालाओं व साफा पहनाकर स्वागत किया ।आज किसान विजय यात्रा के दूसरे दिन ग्राम हंसासर, कोलिंडा, लूटु,चैनपुरा, धनूरी,रामपुरा ,खारिया,घासीराम का बास व मलसीसर में किसान सभाओं को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के नेता अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड अमराराम ने कहा कि ऐतिहासिक किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत से मोदी सरकार को बाध्य कर मांगें मनवाने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा देशभर में किसान विजय यात्रा के माध्यम से 6 लाख ग्रामों के किसानों को संगठित करेगा तथा 15 जनवरी को समीक्षा बैठक कर मोदी सरकार के मांगों पर उठाये गये कदमों के हिसाब से अगला कदम तय करेगा तथा राज्य की गहलोत सरकार की बिजली बिलों व पेट्रोल व डीजल की टेक्सों की लूट के खिलाफ भी आंदोलन के लिए तैयार रहने का आव्हान किया । सभाओं को अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य अध्यक्ष कामरेड पेमाराम व राज्य महासचिव कामरेड छगनलाल चौधरी,अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा, राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि,जय किसान आंदोलन के प्रांतीय महासचिव कैलाश यादव, किसान सभा के जिला सचिव कामरेड मदन सिंह यादव ,कामरेड सुमेर सिंह बुडानिया, जय किसान आंदोलन के जिलाध्यक्ष शैलेष कस्वां नवलगढ प्रखंड अध्यक्ष कामरेड गिरधारीलाल महला,कामरेड अरविंद गढवाल, कामरेड महेंद्र बाबल, कामरेड हरिशंकर मांडिया व लिलाधर यादव ने भी सभाओं को संबोधित किया । ग्राम घासीराम का बास में कामरेड घासीराम की मूर्ति पर माल्यार्पण किया । मलसीसर के बाद किसान विजय यात्रा राजगढ के लिए रवाना हो गई।