ताजा खबरसीकर

प्रधान गिरिराज सिंह ने किया उम्मीदों के बाँध का शिलान्यास

उदयपुरवाटी और खण्डेला के लोगों को भी पेयजल मिल पायेगा

खंडेला, [आशीष टेलर ] वर्षों से लंबित पड़े कोटडी बाँध का सोमवार को खण्डेला प्रधान गिरिराज सिंह ने पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। कोटडी नदी का पानी व्यर्थ बह जाने और क्षेत्र का भूजल स्तर कम होने के कारण लगभग 20 वर्ष पहले कोटडी मे बाँध स्वीकृत हुआ था, लेकिन राजनीतिक बदलावो के कारण आजतक बजट पास नही होने के कारण काम शुरू नही हो पाया था, लेकिन स्थानीय विधायक महादेव सिंह के प्रयासों से इस बार राज्य सरकार द्वारा बाँध का बजट स्वीकार कर लिया गया और मंजूरी दे दी गयी। आज सोमवार को प्रधान गिरिराज सिंह और सरपंच रामकरण यादव ने बाँध का शिलान्यास किया, इस दौरान प्रधान ने कहा कि बाँध से सिर्फ कोटडी क्षेत्र को फायदा ना होकर उदयपुरवाटी और खण्डेला के लोगों को भी पेयजल मिल पायेगा। गौरतलब है कि 40 करोड़ की लागत से बनने वाला कोटडी बाँध सीकर जिले का चौथा सबसे बड़ा बाँध होने के साथ साथ खण्डेला, कोटडी, ढाणी गुमानसिंह, गुहाला, पनिहारवास, बागोरा समेत आस पास के गांवों की लाइफलाइन भी होगा ।

Related Articles

Back to top button