सूबेदार जुगल किशोर कटेवा के नेतृत्व में
खिरोड़, ( राकेश स्वामी ) कस्बे के कैमरी की ढाणी में गोगाजी मंदिर परिसर में सूबेदार जुगल किशोर कटेवा के नेतृत्व में देश के वीर सपूत और प्रथम सीडीएस विपिन रावत और उनके साथी शहीद हुए वीर सपूतों के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्री रावत के चित्र पर सूबेदार जुगल किशोर कटेवा व बाबुलाल कटेवा तथा अन्य ग्रामीणों के साथ में पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही दिवंगत आत्मा की गति के मुक्ति के लिए सभी ने 11 बार गायत्री मंत्र का सस्वर जाप किया गया। श्रद्धांजलि सभा के बाद में आयोजित सभा में श्री रावत के जीवन परिचय दिया गया और कहा कि रावत के निधन से देश की सेना का आधुनिकरण को एक धक्का लगा है। तीनों सेना जल थल और नव सेना में समन्वय के लिए देश के प्रधानमंत्री ने उक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद का निर्माण किया था ताकि भविष्य में देश को मिलने वाली रक्षक चुनौतियों का सामना कुशलता के साथ में किया जा सके। रक्षा क्षेत्र के उच्च पद पर आसीन वीर सपूतों के निधन से जो रक्तता उत्पन्न हुई है उनकी क्षतिपूर्ति करने में वक्त लगेगा। इस मौके पर बालमुकुंद कटेवा, दानाराम कटेवा, रामकुमार धेतरवाल, गुरुराम ख्यालिया, पेमाराम गीला, सांवरमल गीला, राजेंद्र कटेवा, कालूराम कटेवा, भागाराम काजला, सुभाष सीगड़, अर्जुन धेतरवाल, योगेन्द्र गीला, विरेन्द्र कटेवा, डॉ संजय कटेवा, अंकित कुमार, रवीन्द्र कटेवा आदि मौजूद थे। मुनेश कटेवा के सानिध्य में आयोजन किया गया।