चुरूताजा खबर

ड्यू-लिस्ट जनप्रतिनिधियों से शेयर करें, शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाएं – वर्मा


जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने दिए निर्देश

चूरू,  जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्तियों तक पहुंच सुनिश्चित हो, इसके लिए जरूरी है कि उपखंड अधिकारी समुचित मॉनीटरिंग करते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर रविवार को कलक्ट्रेट हॉल में आयोजित प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा सहित विभिन्न बैठकों में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान में अधिकतर शिविर संपन्न हो चुके हैं, जहां भी शिविर शेष हैं, वहां समुचित तैयारी कर लोगों को लाभ दें। पंचायत समिति स्तर पर होने वाले फॉलोअप शिविरों का भी लोगों को अधिकतम लाभ मिले, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिविर में आए गए सभी प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ बेहतर एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण हमारा प्रयास होना चाहिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाएं बरकरार हैं। ऎसे में समस्त संसाधनों के समुचित रखरखाव के साथ-साथ यह जरूरी है कि शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि वे प्रत्येक जगह की ड्यू-लिस्ट जनप्रतिनिधियों के साथ शेयर करें तथा मोबाइल टीम का उपयोग करते हुए सबका वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन में सीएचए की समुचित सेवाएं लें। सीएचए अपने मूल पदस्थापन स्थान पर ही काम करें, यह भी सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में अधिकाधिक पट्टे वितरित किए जाएं तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए जरूरी है कि नगर निकाय अधिकारी पूरी निष्ठा एवं प्लानिंग के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोईयों का समुचित संचालन करें और लोगों को समुचित गुणवत्ता का भोजन उचित दर पर मिले, यह सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने कहा कि चूरू की भीषण सर्दी को देखते हुए रैन बसेरों का समुचित रखरखाव देखें ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति उनमें रह सके। जिला कलक्टर ने इस दौरान एनजीटी से जुड़े मसलों पर भी आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी विभिन्न प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाएं और गांवों में अतिक्रमण आदि के मामलों में निष्पक्षता के साथ कार्यवाही करें।

इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, सुजानगढ़ एडीएम डॉ नरेंद्र चौधरी,  डीएफओ सविता दहिया, सुजानगढ़ एसडीएम मूलचंद लूणिया, चूरू एसडीएम राहुल सैनी, तारानगर एसडीएम मोनिका जाखड़, बीदासर एसडीएम श्योराम वर्मा, सरदारशहर एसडीएम पवन कुमार, रतनगढ़ एसडीएम विजेंद्र चाहर, कमिश्नर अभिलाषा सिंह, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, कोषाधिकारी रामधन, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, पीएचईडी एसई जेआर नायक, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी, सीपीओ जगदीश जांगिड़ सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button