सोमवार को
झुंझुनूं, सोमवार को बीडीके अस्पताल में मेगा चिरंजीवी स्वास्थ्य मेगा शिविर का आयोजन बीडीके अस्पताल में होगा जिसमें शल्य चिकित्सा के साथ विभिन्न विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि निरोगी राजस्थान अभियान के तहत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर 14 नवम्बर से किया जा रहा है जिसमें रेफर होने वाले मरीजों का उपचार ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविरों में होगा। इसके तहत झुन्झुनू ब्लॉक का ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर बीडीके अस्पताल में सोमवार को आयोजित होगा। सीएमएचओ ने बताया कि मेगा शिविर में सिलिकोसिस के रोगियों की स्क्रीनिंग जांच होकर प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। दिव्यांग जनों के मेडिकल सर्टिफिकेशन का कार्य किया जायेगा। शिविर में आंखों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जायेंगे इसके साथ ही पाइल्स, फिस्टुला ऑपरेशन सहित अन्य शल्य चिकित्सा भी की जाएगी। दांतो के उपचार के लिए आरसीटी की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि रेफर किये गए मरीजों के अलावा अन्य मरीज भी शिविर का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में सभी ब्रांचों के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे।