झुंझुनूताजा खबर

बेजुबान पशु-पक्षियों के सहारा बने खटीक समाज के युवा

लॉक डाउन में

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन होने के कारण लोग घरों में सुरक्षित रहने के लिए रुके हुए हैं वहीं बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए यह समय सबसे बड़ा संकट का समय है। इस संकट के समय में खटीक समाज के युवाओं ने लॉक डाउन की पूर्ण पालना करते हुए जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरण कर रहे हैं। बेजुबान पशु-पक्षियों को चार व फल, फ्रूट आदि की व्यवस्था कर जानवरों को डलवाया जा रहा है। खटीक समाज के अध्यक्ष दिलीप असवाल ने बताया कि सुभाष असवाल के आर्थिक सहयोग से जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री तथा पशु-पक्षियों के लिए फल, फ्रूट तथा चारा की व्यवस्था की गई। बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए लोहार्गल मनसा माता की पहाड़ियों में जानवरों को खाने का सामान डलवाया गया। इस दौरान जीवन राम, माला राम, देबू राम, नरसिंह प्रसाद, बाबूलाल आदि का अच्छा सहयोग मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button