झुंझुनूताजा खबर

बेजुबानों की सुध लेने सराय मंदिर पहुंचे कोरोना योद्धा

एक रोटी एक परिंडा पशु-पक्षियों के लिए चलाई मुहिम

उदयपुरवाटी (कैलाश बबेरवाल) वैश्विक महामारी कोविड-19 से उत्पन संकट इंशानों पर ही नहीं बेजुबान पशु-पक्षियों पर भी हावी हो रहा है। इन दिनों पक्षियों के सामने दाना-पानी की समस्या को देखते हुए बुधवार को गांव के प्रसिद्ध संत बाबा सुंदर दास के धुणे के पास स्व. दानवीर जगदीश मीणा के द्वारा निर्मित संतोषी माता मंदिर के प्रांगण में पेड़-पौधों पर 11 परिंडे लगाए गये। उनमें रोज दाना-पानी डालने का जिम्मा मंदिर के पुजारी राजेश शर्मा को दिया गया। इस मुहिम के लिए आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा, नीमकाथाना विधानसभा प्रत्याशी राजेश भाईडा़, युवा नेता धर्मेंद्र मीणा, स्काउट गाइड सत्यपाल काटीवाल गुढा, पूर्व डिवाईएसपी रैंक अधिकारी राजू जेफ, नरेश फौजी, हरि मीणा नयाबास भी इस मुहिम से जुड़े। सुरेश मीणा ने सभी लोगों से अपील की है कि गर्मी एवं लॉक डाउन के समय हर व्यक्ति अपनी छत पर एक परिंडा लगाएं और रोज एक रोटी पक्षियों के लिए जरूर रखें। इस अवसर पर सुवालाल मीणा, अर्जुन कुमार मीणा, राजेश खटाणा किशोरपुरा, शंकरलाल, सुरेंद्र योगी, विजेंद्र योगी, राकेश, सरजीत वर्मा, मोती चौधरी नीमकाथाना, काली मीणा, नयाबास, राजू मीणा, रमेश शर्मा, रामू मीणा, गोकुल सिंह गुढा, श्रवण लाल, धर्मेंद्र सहित अन्य सेवाभावी लोग मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button