दांतारामगढ़ में प्रशासन की सख्ती
एसडीएम अशोक कुमार रणवा निकले हैं बाजार में
दांतारामगढ़ बाजार में काटे गए हैं चालान
अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की दे रहे हैं हिदायत
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] कोरोना वायरस को लेकर दांतारामगढ़ में प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। प्रशासन ने बिना मास्क पहने लोगों एवं सोसियल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले अनेक दुकानदारों के भी चालान काटे। एसडीएम अशोक कुमार रणवा गुरुवार की सुबह से स्वयं बाजार में निकले और नायब तहसीलदार के साथ उन्होंने बाजार में बिना मास्क के घूम रहे कई लोगों के चालान काटे वही सोशियल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोगों के भी चालान काट दिए। उन्होंने दुकान में 2 से ज्यादा लोगों को बिना सोशल डिस्टेंसिंग के सामान देने तथा मास्क कर नहीं लगाने पर दुकानदारों के भी चालान काटे हैं । एसडीएम के बाजार में निकलने से आमजन एवं दुकानदारों में हड़कंप सा मच गया तथा थोड़ी ही देर में पूरे बाजार में लोग मास्क लगाए नजर आए। उपखंड अधिकारी ने लोगों को हिदायत दी है कि वह बिना काम के बाहर नहीं निकले और आवश्यक कार्य से बाहर आए तो मास्क लगाकर और सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करते हुए ही बाजार में निकले।