चूरू शहर के दादाबाड़ी, अंबेडकर भवन और मनोरंजन क्लब में सभापति पायल सैनी ने किया अवलोकन
चूरू, राज्य सरकार की खास पहल पर आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को जिले में आयोजित शिविरों में हजारों लोगों ने आकर लाभ उठाया। महंगाई राहत कैंपों में मुख्यमंत्री राहत कार्ड प्राप्त कर लाभार्थी खुश नजर आए। जिला मुख्यालय स्थित दादाबाड़ी में चल रहे शिविर में सभापति पायल सैनी ने मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड बांटे। इस मौके पर उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में हर वर्ग को लाभान्वित करने वाली योजनाओं का सूत्रपात किया है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप पूरे राज्य में लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। कैंप में शामिल सभी दस योजनाएं आमजन को महंगाई के इस दौर में राहत देने वाली हैं। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि अंतिम लाभार्थी के रजिस्ट्रेशन तक शहर में शिविर जारी रहेंगे। किसी भी वार्ड का व्यक्ति, किसी भी वार्ड में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इसलिए किसी प्रकार की हड़बड़ी नहीं करें। धैर्य के साथ रहकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त करें।
इस दौरान गांधी दर्शन समिति के रियाजत खान ने गहलोत सरकार की इस पहल की सराहना की और कहा कि महंगाई राहत शिविर सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने में कारगर साबित होंगे। इस दौरान एक्सईएन पूर्णिमा यादव, प्रशासनिक अधिकारी सीताराम मीणा, जेईएन कैलाश डूडी, असलम खोखर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नगेंद्र सिंह, पार्षद गोकुल शर्मा, चंद्रप्रकाश सैनी, कुलदीप तंवर, खालिद, हेमंत सिहाग आदि मौजूद रहे।