चूरू, जिले में 24 अप्रैल से 25 मई तक प्रतावित पूर्ण नहरबंदी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों की जल मांग के अनुरूप एकांतर दिवस (एक दिन छोड़कर एक दिन) जल वितरण किया जायेगा।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग रतनगढ़ खंड के अधिशाषी अभियंता दशरथ राम ने बताया कि धन्नासर से जुड़े धन्नासर, पल्लू, साडासर व सरदारशहर के गांवों महीने की विषम संख्या वाले दिनों जैसे 25, 27, 29 अप्रैल आदि में जलापूर्ति की जाएगी । सम संख्या वाले दिनों में जलापूर्ति नहीं की जायेगी।
उन्होंने बताया कि रतनगढ़, सुजानगढ़, बीदासर, छापर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ व इनसे जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में महीने के सभी सम संख्या वाले दिनों जैसे 24, 26, 28 अप्रैल आदि में जलापूर्ति की जाएगी। विषम संख्या वाले दिनों में जलापूर्ति नहीं की जायेगी।