अनशन पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर किया धरना समाप्त
उदयपुरवाटी। [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के जयपुर रोड़ पर स्थित उपखंड कार्यालय के बाहर पिछले 5 दिन से पापड़ा गांव में पेंटर का कार्य कर रहे पिता-पुत्र के साथ हुई मारपीट मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं नवलगढ़ डिप्टी सतपाल सिंह को हटाने की मांग को लेकर आमरण अनशन जारी था। आमरण अनशन पर बैठे प्रदीप कानवा, अविनाश छापली, संजय कुमार, कुलदीप सराय ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के बाद आश्वासन पर आमरण अनशन पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर समाप्त कर दिया गया है। अनशन पर बैठे लोगों को प्रोफेसर जयलाल सिंह, प्रदीप चंदेल, डॉक्टर भगवान सिंह मीणा, विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा ने जूस पिलाकर एवं पुष्प माला पहनाकर आमरण अनशन को समाप्त करवाया। उन्होंने कहा कि नवलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक सतपाल सिंह को हटाने एवं आरोपियों पर अति शीघ्र कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया है। इस दौरान विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा, पूर्व खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भगवान सिंह मीणा, पार्षद अजय तसीड़, एनएसयूआई के दिनेश ओलखा, एडवोकेट श्रवण सैनी, एडवोकेट हंसराज कबीर, एडवोकेट मुनेश सैनी, पार्षद श्यामा राम सैनी, विनोद कनवा, प्रभाती लाल मीणा, रामधन कटारिया, अमित कुमार, ताराचंद वर्मा, पूर्व प्रधानाध्यापक रामेश्वर लाल राठी, जूली राठी, रामाकांत महाराज, पूर्व पार्षद गिरधारी लाल कानवा, विजय बागड़ी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।