Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा ने किया वज्र प्रहार 282 गिरफ्तार

झुंझुनू जिले की 100 पुलिस टीमों मे शामिल 450 पुलिसकर्मियों ने की कार्रवाई

ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत 348 स्थानों पर दी दबिश

झुंझुनू, झुंझुनू जिले में अपराधिक प्रवृत्ति लोगों के लिए आज की सुबह शामत लेकर आई। झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित व आपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए गए ऑपरेशन वज्र प्रहार अभियान के तहत जिले के पुलिस थानों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें जिले भर में पुलिस की 100 टीमों मे शामिल 450 पुलिसकर्मियों ने 348 से स्थानों पर दबिश देकर 282 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इसमें हार्डकोर हिस्ट्री शीट आबकारी आर्म्स एक्ट व अन्य प्रकरणों में तथा स्टैंडिंग वारंटी ओं को गिरफ्तार किया गया। इसमें आर्म्स एक्ट में 2 प्रकरण दर्ज कर दो गिरफ्तारियां की गई। वही एक टोपीदार बंदूक व एक देसी कट्टा जब किया गया। आबकारी के अंतर्गत 14 मामले दर्ज करके 12 गिरफ्तारियां की गई। वही जुआ एक्ट में कार्रवाई करते हुए 8 मामले दर्ज करके 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर ₹79950 जब्त किए गए। वही झुंझनू पुलिस कप्तान ने नवाचार करते हुए गिरफ्तार किए गए आरोपियों को ईश्वर के नाम पर किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने को लेकर शपथ भी दिलवाई गई।

Related Articles

Back to top button