चूरू तहसीलदार धीरज झाझड़िया ने बताया
चूरू, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ निरंतर लेने के लिए ई-केवाईसी करवाया जाना आवश्यक है। सभी किसानों को अपनी ई-केवाईसी करवाने के लिए कहा गया है। चूरू तहसीलदार धीरज झाझड़िया ने बताया कि भारत सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का निरंतर लाभ प्राप्त करने के लिए सभी किसान नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर या स्वयं 31 जुलाई तक ई केवाईसी आवश्यक तौर पर करवा लें। ई केवाईसी के अभाव में संबंधित किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।