विश्व हिपैटाईटिस दिवस पर स्वास्थ्यकर्मियों को हिपैटाईटिस का टीकाकरण किया
झुंझुनू, पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण किया गया।तथा हैल्दी लीवर कैम्पैन के तहत जागरूकता बढ़ाने की शपथ ली गई। वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ जगदेव सिंह एवं एमरजेंसी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ प्रमोद तेतरवाल ने सर्वप्रथम टीकाकरण करवाया तथा स्वास्थ्यकर्मियों विशेष तौर पर सर्जरी विभाग में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को हिपैटाईटिस टीकाकरण हेतु प्रेरित किया।
वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि नवजात शिशु में जन्म के समय से ही हिपैटाईटिस के टीकाकरण की सुविधा सभी पीएचसी सीएचसी स्तर पर उपलब्ध है।तथा हिपैटाईटिस बी के लिए शुन्य डोज,एक माह बाद द्वितीय डोज,छह माह बाद तृतीय डोज से पूर्ण टीकाकरण संभव है। बीडीके अस्पताल में हिपैटाईटिस अधिकारी डॉ संदीप नेमीवाल, डॉ प्रमोद तेतरवाल, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, नर्सिंग अधीक्षक किशनलाल दर्जी,सुनीता लोयल,अंजू,अजय महला,रेणु , चंद्र कांत शर्मा आदि ने पूर्ण टीकाकरण की शपथ ली।