चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

सीएमएचओ डॉ गुर्जर, नवलगढ़ प्रधान सुंडा और सीओआईईसी डॉ कड़वासरा को चिकित्सा मंत्री ने किया सम्मानित

हैल्थी लिवर कैम्पेन में

विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित सम्मारोह में सीओआईईसी डॉ कड़वासरा को 5100 रुपये का पुरस्कार भी मिला

झुंझुनूं, गुरुवार को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय सेमिनार और सम्मान समारोह में जिले के एक जनप्रतिनि सहित दो अधिकारी सम्मानित हुए। जयपुर के दुर्गापुरा स्थित कृषि भवन ने सभागार में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर को हेपेटाइटिस से बचाने के लिए जिले में पेयजल श्रोतो का क्लोरीनेशन कर शुद्ध पेयजल के लिए, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा को नवलगढ़ ब्लॉक में सर्वाधिक जल स्रोतों का क्लोरीनेशन कराने पर विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने सम्मानित किया।

वहीं स्वास्थ्य विभाग के जिला आईईसी समन्वयक डॉ मेहश कड़वासरा को राष्ट्रीय हेपेटाइटिस कन्ट्रोल कार्यक्रम के तहत आयोजित वीडियो सन्देश जागरूकता प्रतियोगिता में 600 से अधिक वीडियो सन्देश तैयार करवाकर राज्य में प्रथम स्थान हासिल करते हुए 5100 रुपये का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय हैं इस कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, पीएचईडी मंत्री महेश जोशी, चिकित्सा विभाग के सचिव डॉ पृथ्वीराज, संयुक्त निदेशक डॉ एसएन धौलपुरिया सहित अनेक उच्चाधिकारी शिरकत की।सभी ने झुंझुनूं के चिकित्सा विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए अवार्ड विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। जिले से बीडीके अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ रजनीश माथुर, एपीडिमियोलॉजिस्ट डॉ कुलदीप फौजदार, डॉ ऋतू शेखावत, डॉ मुकेश कुमार, इम्तियाज अली ने भाग लिया। इस सेमिनार में हेपेटाइटिस कन्ट्रोल को लेकर काम कर देश विदेश के चिकित्सकों ने भागीदारी की।

Related Articles

Back to top button