विकास और उसकी छोटी बहन तुलसी दोनों चाहते हैं पढ़ना इसलिए जिला कलेक्ट्रेट के बाहर बैठे मक्का बेचने
बच्चों ने बताया माता पिता मजदूरी करते हैं पैसे नहीं मिलते जिसके चलते पढ़ने के कर लिए कर रहे हैं पैसे इकट्ठे
झुंझुनू, झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आज एक संवेदनशील नजारा नजर आया जिसमें निहायत ही दो छोटे छोटे बच्चे फुटपाथ पर मक्का के कच्चे सिट्टे बेचते हुए नजर आए। इनके पास मक्का के सिट्टो की सिकाई करने के लिए कोई सिगड़ी भी नहीं थी और इनकी उम्र भी छोटी थी। लिहाजा जिस भी किसी संवेदनशील व्यक्ति की नजर इन पर पड़ी तो उन्होंने जब इन बच्चो से पूछा तो इन बच्चों ने बताया कि हम दोनों भाई बहन पढ़ना चाहते हैं इसके लिए हम मक्का बेच रहे हैं। लिहाजा थोड़े ही समय में गुजरने वाले लोगों ने इनके मक्का के कच्चे सिट्टे ले लिए ताकि इनको आर्थिक सबल मिल सके। बालक विकास ने बताया कि उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं उनको पैसे नहीं मिलते इसलिए पढ़ने के लिए पैसे नहीं है जिसके चलते हम यहाँ मक्का बेच रहे हैं। वही विकास का कहना था कि यदि उसको कोई सरकारी स्कूल में भी दाखिला मिले तब भी वह पढ़ना चाहेगा।