खेलकूदताजा खबरसीकर

राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलो का अगले महीने से होगा आगाज

ओलम्पिक खेलों की तिथि र्निधारित

सीकर, लम्बे इंतजार के बाद खेल विभाग ने राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की तिथि र्निधारित की है । जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगिता 29 से 31अगस्त तक, ब्लॉक स्तर पर 12 से 15 सितंबर तक, जिला स्तर पर 22 से 24 सितंबर तक व राज्य स्तर पर 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि खेल विभाग द्वारा खेल प्रतियोगिता को लेकर तैयारिया की जा रही है जिसके संबंध में सभी पंचायत स्तर पर खेल मैदान व रैफरियो की जानकारी मांगी गई है। जिले में अभी तक एक लाख से ज्यादा पंजीयन हुये है जिनमे 600 के लगभग टीमें बनकर तैयार है । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पुनः पंजीयन शुरु करने की घोषणा की थी जिसके बाद इसी महीने में फिर से खिलाड़ियों के लिए पंजीयन शुरू किया गया जो 31 जुलाई तक रहेगा। इस सम्बंध में जिला कलेक्टर द्वारा खेलों का नोडल अधिकारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को बनाया गया है ।

Related Articles

Back to top button