सीकर, पंचायत समिति धोद की साधारण सभा की बैठक 27 दिसंबर 2024 को प्रातः 11:15 बजे पंचायत समिति सभागार धोद में आयोजित की जाएगी। पंचायत समिति धोद की विकास अधिकारी रश्मि मीणा ने बताया कि पंचायत समिति प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मनरेगा के वार्षिक कार्यों, विद्युत विभाग, पेयजल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा की स्थिति, प्रारंभिक शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग की योजनाओं, कृषि, रसद, राजस्व, पशुपालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।