भारतीय जनता युवा मोर्चा सीकर ने
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रतनलाल सैनी के नेतृत्व में बेरोजगारी भत्ते के संबंध में उग्र विरोध प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष सैनी ने बताया कि वर्तमान सरकार ने चुनावी जुमले के रूप में बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था किन्तु आज यह वादा खिलाफी ही दिख रहा है। संयोजक मनीष और जयसिंह त्रिलोकपुरा ने बताया कि विरोध प्रदर्शन जाट बाजार से शुरू किया गया जो कि शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। इस मौके पर सैकड़ो युवा कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।