सड़क दुर्घटनाओं में एक मुख्य कारण बेसहारा पशुओं का विचरण
रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में एक मुख्य कारण बेसहारा पशुओं का विचरण भी है। इस समस्या को फोकस में रखते हुए पुलिस प्रशासन पिछले पांच दिनों से हाईवे पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को चिन्हित कर उनके सिंग व गले में रेडियम की पट्टी डाल रहे हैं। सीआई भूपेंद्र सोनी की माने, तो पिछले पांच दिनों में एनएच 11 व मेगा हाईवे पर रतनगढ़ थानांतर्गत लगभग 500 पशुओं के गले में व सिंग पर रेडियम पट्टी डाली जा चुकी है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा इन दोनों हाईवें पर विचरण करने वाले बेसहारा पशुओं को चिन्हित करके उनके गले व सिंग पर रेडियम की पट्टी डाली जा रही है, ताकि रात के समय वाहन चालक को यह पता चल जाएगा कि सड़क पर पशु बैठे हैं तथा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। इसके अलावा वाहनों की गति सीमा नियंत्रण पर भी ध्यान दिया जा रहा है। पिछले पांच दिनों में हाईवे पर तेज गति से दौड़ने वाली पांच बसों को डीटीओ एवं पुलिस प्रशासन ने मिलकर जब्त किया है।