नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में
झुंझुनूं, सांसद नरेन्द्र कुमार ने आज बुधवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 केे समर्थन में सोलाना में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि इस अधिनियम के द्वारा लोगों को नागरिकता देने का कार्य किया हैं न कि किसी की नागरिकता छीनने का । बाइक रैली ग्राम सोलाना से प्रारम्भ होकर महरमपुर,श्यामपुरा, किशोरपुरा से होकर सुलताना पहुँची। सुलताना में विषाल जनसभा का आयोजन किया गया। सभा में सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि नागरिकता संशोधन के प्रति लोगो को घर -घर जाकर जागरूक करना पडे़गा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष पवन मावड़िया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकता संशोधन बिल के माध्यम से भारतीय नागरिकों को नागरिकता देने का काम किया हैं। लेकिन कांग्रेस व वाम दलों द्वारा लोगों में भ्रामक भ्रांतियां फैलाकर गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। विशेष अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विषम्बर पूनियां थे। कार्यक्रम में राजेश डारा, ठाकुर अवतार सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरूणा सिहाग, सुमन कुल्हरी, प्रवीण डारा, विक्की, संदीप डारा, विक्रम झाझडिया, राजाराम झाझड़िया,उदयसिंह डारा, विजेन्द्र डारा, मोहनलाल सरावग, महेन्द्रसिंह, सुभाष झाझड़िया, आशुसिंह शेखावत, संरपच बलजीत शर्मा, प्रदीप झाझड़िया सहित अन्य गणमान्य जन मोजुद थे।