सुलताना के बास में लाडो को बैठाया घोड़ी पर
झुंझुनू जिला हमेशा से ही नवाचारों में अग्रणी रहा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ऐसा ही एक नया नवाचार झुंझुनू की धरती से पूरे प्रदेश के अंदर एक संदेश लेकर जा रहा है बेटियों को घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकालना। पुरुष प्रधान समाज में हमेशा से उपेक्षित महसूस की गई बेटियों को उनका हक दिलाने और पुरुषों के समान ही समाज में उनके प्रति धारणा बनाने में बेटियों को घोड़ी पर बिठाकर बिंदोरी निकालना आज झुंझुनू जिले के हर गांव और शहर में एक आम बात हो चली है। जिले के सुलताना के बास में कल सोमवार को पिता जय सिंह ने अपनी बेटी पूजा की घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकाली। लड़की के चाचा निहाल सिंह ने बताया कि वर्तमान के समय में बेटा व बेटी में फर्क करना बेमानी हो चला है। आजकल की लड़किया हर क्षेत्र में पुरुषो के बराबर कंधे से कन्धा मिलाकर चल रही है। सेना जैसे मुश्किल क्षेत्र में भी वे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है।