चुरूताजा खबर

झूठे मुकदमे दर्ज करवा कर परेशान करने का आरोप, ज्ञापन सौपा

अखिल भारतीय हिन्दु युवा मोर्चा के तत्वावधान में

रतनगढ़, अखिल भारतीय हिन्दु युवा मोर्चा के तत्वावधान में गत 12 माह से संगठन भाईजी हनुमान पौद्दार आध्यात्मिक केन्द्र की चल अचल सम्पति को भूमाफियों द्वारा खुर्द-बूर्द करने की नियत से हो रहे दुरूपयोग का विरोध कर रहा था व नकली मालिकों के विरूद्ध जांच की मांग करता आ रहा है, लेकिन प्रशासन द्वारा इसकी जांच में सिथिलता बरतने के कारण हालात यह है कि अब भूमाफियों द्वारा उक्त सम्पति के असली मालिकों को दबाने की नियत से इनके विरूद्ध झूठे मुकदमे दर्ज करवा कर इन्हें परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है को लेकर उपखण्ड अधिकारी को एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया कि प्रशासन शिथिलता के कारण अब भूमाफियों द्वारा सम्पति के असली वारिसों को दबाने की नियत से इनके विरूद्ध झुठे मुकदमे दर्ज करवाये जा रहे हैं जो कि सरासर गलत है। इसी प्रकरण को लेकर संगठन द्वारा पूर्व में एक दिन का धरना भी उपखंड कार्यालय के समक्ष दिया था। मोर्चा ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया कि जरूरत पडऩे पर संगठन को आन्दोलनात्मक कार्यवाही अमल में लाने में जरा भी हिचक महसूस नहीं करेगा। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में नगर अध्यक्ष विजयकुमार नायक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला शर्मा, शोभादेवी, विजयकुमार, सुधीर शर्मा, धनराज, किशनलाल, किशन जसैल, भावेश शर्मा, राधेश्याम माली, कैलाशकुमार, अजय नायक सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी के हैं। ज्ञापन के प्रति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार जयपुर, संदेश नायक जिला कलेक्टर चूरू, थानाधिकारी रतनगढ़ को भी प्रेषित की है।

Related Articles

Back to top button