बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत यादव तीसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली में किया सम्मानित
झुंझुनू, जिले के पूर्व जिला कलक्टर एवं वर्तमान नागौर जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव को लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कृत होने पर जिले के लोगों ने बधाई प्रेषित की है। नागौर जिला कलक्टर को यह सम्मान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जन जागरूकता फैलाने के लिये दिया गया है। यह सम्मान यादव को शुक्रवार को दिल्ली में महिला एवं बाल विकास विभाग की केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिया। इस अवसर पर उन्हें अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, एसीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, सहायक निदेशक बाबूलाल रैगर, श्रम कल्याण अधिकारी अरूणा शर्मा, कोषाधिकारी मंजू चौधरी, कृषि उपनिदेशक रामकरण सैनी, पीडब्लूडी के एससी अशोक गुप्ता, अम्मीलाल मूड सहित अन्य लोगों ने बधाई प्रेषित की। उल्लेखनीय है कि झुंझुनू जिला कलेक्टर रहते हुये यादव ने इस अभियान के तहत सम्मान दिलाकर जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाई थी। इसके बाद भी यह कारवा निरंतर जारी रहा और दूसरे वर्ष जिले को यह सम्मान दिलवाकर जिले का मान बढ़ाया और वर्तमान जिला कलक्टर रवि जैन के साथ संयुक्त रूप से पुरस्कार प्राप्त किया। दिसम्बर 2018 को यादव का स्थानान्तरण झुंझुनू से नागौर हो गया था, उनका बेटियों के प्रति लगाव और सम्मान यूही बरकरार रहा और नागौर जिले को इस वर्ष पुरूस्कृत करवाया। गौरतलब है किदव लगातार तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार एवं राष्ट्रीय पोषण अभियान के शुभारम्भ अवसर पर 8 मार्च 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्मानित हो चुके है।