अपराधझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू जिले में पुलिस की ए श्रेणी की नाकेबंदी

पुलिस अधीक्षक खुद कर रहे है मोनिटरिंग

झुंझुनू, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देश पर झुंझुनू जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी की गयी है। आज सुबह से ही पुलिस पूरे जिले में है सक्रिय नजर आ रही है। नाकेबंदी करके हर वाहन की ली जा रही है तलाशी। गौरतलब है कि अलवर के बहरोड़ पुलिस थाने में अज्ञात बदमाशों द्वारा तड़बतोड़ फायरिंग कर व हवालात का ताला तोड़कर एक बदमाश पपलू गुर्जर को फिल्मी अंदाज में छुड़ाकर ले गए। इस घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस तंत्र को अलर्ट किया है। वही पपलू गुर्जर पर 5 लाख रुपए का इनाम बताया जा रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस पपलू गुर्जर को देर रात को ही पकड़कर लाई थी। झुंझुनू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि जिला पुलिस ने टीमें बनाकर जिलेभर में नाकेबंदी करके हर आने जाने वाहनों की सघनता से जांच की जा रही है जिसकी मोनिटरिंग खुद जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव कर रहे है। साथ ही संभावित ठिकानों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button