जिला कलेक्टर रवि जैन द्वारा
झुंझुनू, आज जिला कलेक्टर कार्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जारी किये गए नव वर्ष के कैलेंडर का विमोचन किया गया। जिला कलेक्टर रवि जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत वर्ष भर जो कार्यक्रम आयोजित किए गए उनको व इनसे संबंधित स्लोगन को इसमें दर्शाया गया है। लगातार तीन वर्ष तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में राष्ट्रीय स्तर पर झुंझुनू जिला सम्मानित हुआ है। इसके साथ ही महिला विकास विभाग की टीम ने अच्छा काम किया। लिंग की पहचान करने वाले डॉक्टरों व अन्य के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की गई जिसके चलते हुए भय व्याप्त हुआ और जो लिंगानुपात पहले 650 था वह आज 954 तक पहुंच गया है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बताया कि इस अभियान को लेकर वर्षभर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और गर्ल चाइल्ड को लेकर आगामी 20 से 24 जनवरी को सप्ताह मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेटी और बेटे के बीच में जो समाज में भेदभाव फैला हुआ है वह हम दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, बाबूलाल रैगर उपनिदेशक बाल अधिकारिता विभाग, विप्लव न्यौला उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग इत्यादि उपस्थित थे।