गरीब व असहाय लोगों को कंबल व गरम शॉल बांटे
राजगढ़,[नीरज सैनी 2 ] चुरू जिले के राजगढ़ कस्बे में मकर सक्रांति पूर्वक बहुत ही धूमधाम से मनाया गया शाम तक दान पुणे का दौर चलता रहा। वही महिलाओं ने घर और मंदिर में जाकर दान पुण्य किया। साथ ही राजगढ़ के गुलपुरा मोड़ स्थित पिंजरापोल गौशाला में रामबास के कार्यकर्ता राजगढ़ के वार्ड नंबर 34 के पार्षद महावीर सिंह विका, रामनिवास सैनी, पवन शर्मा, प्रकाश सैनी, सुनील प्रजापत, विष्णु प्रजापत, भंवर सिंह, संजय दीक्षित, बजरंग प्रजापत आदि ने गौशाला में गायों के लिए दलिया हरे चारे खिलाकर पुण्य कमाया। वहीं शहर के रेलवे स्टेशन पर मकर सक्रांति के उपलक्ष में आरएसडी फाइनेंस कंपनी द्वारा सादुलपुर के रेलवे स्टेशन पर गरीब व असहाय लोगों को कंबल व गरम शॉल बांटे गए। आरएसडी फाइनेंस कंपनी के अध्यक्ष सूरजभान पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर सक्रांति के उपलक्ष में गरीब असहाय लोगों की मदद करने का सौभाग्य मिला है। इस मौके पर आरएसडी फाइनेंस कंपनी के स्टाफ वासुदेव शर्मा, बिजेंद्र भाटी, संदीप शर्मा, राकेश पूनिया, मोहन पूनिया, अमित सिंह, गिरधर जांगिड़, विनोद गिरी, प्रमोद महला आदि लोग मौजूद थे।