अजब गजबझुंझुनूताजा खबर

बेटी के जन्म पर लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के द्वारा मां का हुआ सम्मान

लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट गुढा गोडजी की अनूठी पहल

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] उपखंड क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी मे लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के द्वारा मंगलवार को बेटी के जन्म पर मां का सम्मान करने की एक नई पहल शुरू कि हैं। मुहिम के अनुसार कस्बे के सरकारी अस्पताल में बेटी को जन्म देने वाली मां को सम्मान के रूप माला व शॉल ओढ़ाकर चांदी का सिक्का भेंट किया गया। यह अनूठी योजना लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट गुढ़ागौड़जी की तरफ से मंगलवार से ही शुरू की गई है। बेटी के जन्म पर होने वाले कार्यक्रम में बोलते हुए ट्रस्ट की सह प्रभारी तनु सांखला ने कहा कि बेटी का जन्म सौभाग्य से होता है हमें बेटी के जन्म पर भी खुशियां मनानी चाहिए। जिस प्रकार हम बेटे के जन्म पर मानते हैं। आज के वर्तमान समय में हर क्षेत्र में बेटियां बेटो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रही हैं। यूनिवर्सल हुमन राइट के जिला अध्यक्ष महेन्द्र खन्ना ने कहा कि बेटियां घर की शान होती हैं, बेटियों से बढ़कर कुछ नहीं है जहा में हैं। हमें बेटियों का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रभारी दिनेश सांखला, डॉ अनिता भावरिया, रिहान खान, श्रवण सांखला, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button