झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं एकेडमी ने सीबीएसई टॉपर्स और अभिभावकों का किया अभिनन्दन

48 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए सेन्टम स्कोर (100 /100)

20 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक

56 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए

झुंझुनू, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई के घोषित नतीजों में झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक परीक्षा परिणाम दिया है। जानकारी देते हुए झुंझुनूं एकेडमी प्राचार्य डॉ रवि शंकर शर्मा ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम की परंपरा को इस वर्ष भी जारी रखते हुए विद्यालय के  20 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक तथा 56 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए है। इसी प्रकार 300 से अधिक विद्यार्थियों ने विषयवार 90 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 48 विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेण्टम स्कोर अर्थात् विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक अर्जित किए हैं। विद्यालय के इस धमाकेदार परीक्षा परिणाम की खुशी में आज विज्डम सिटी स्थित नवरंग कला मंडपम् में सी.बी.एस.ई. टॉपर्स विद्यार्थियों के लिए अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह का आयोजन सरकारी गाइडलाइन्स के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनेटाईजेशन की पूर्ण पालना करते हुए किया गया।  इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, हैड-मिस्ट्रेस सरोज सिंह एवं सभी स्टॉफ मेम्बर्स ने सामूहिक रूप से अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का अंगवस्त्र पहनाकर शानदार स्वागत किया गया। स्कूल टॉपर गुंजन मोदी, ह्यूमेनिटीज (आर्ट्स टॉपर) निश्चल कुमावत एवं श्रुति झुंझुनंवाला ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे शानदार परीक्षा परिणाम के पीछे जीवेम चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी द्वारा समय-समय पर आयोजित होने वाले प्री-उन्मेष एवं उन्मेष जैसे मोटीवेशनल सेमीनारों का बहुत बड़ा योगदान है। सभी टॉपर्स बच्चों ने कहा कि  प्राचार्य डॉ. शर्मा द्वारा किया गया मार्गदर्शन, नेतृत्व, पेस प्रोग्राम तथा अध्यापकों  की कड़ी मेहनत एवं माता-पिता के आशीर्वाद का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। शानदार परीक्षा परिणाम से उत्साहित एवं प्रसन्न विद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा ने कहा कि उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की इस परंपरा को विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा जारी रखा गया है। विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं स्टाफ को बधाई देते हुए चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी ने कहा कि जीवेम् के कुशल प्रबंधन और अध्यापकों एवं विद्यार्थियों की लक्ष्यपरक मेहनत से ही आज यह खुशी का दिन प्राप्त हुआ है और अखिल भारतीय स्तर की इस परीक्षा में झु्रंझुनूं एकेडमी ने सफलता का परचम लहराया है। उन्होंने पुन: सभी टॉपर्स विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल  भविष्य की कामना की। अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह में डॉ सहीराम कुमावत, बबीता मोदी, पवन मोदी, सीमा झुंझुनूंवाला, सुमन तुलस्यान, मनीष तुलस्यान, रघुनाथ शर्मा, लीला देवी, रेखा अग्रवाल, राजेन्द्र जांगिड़, डॉ मधु राठौड़, डॉ रविन्द्र सिंह शेखावत, दीपक ढंढारिया, सरिता सिंघानिया, उर्मिला देवी, रजनी मोरवाल, नवीन मोरवाल, दीपिका गोयनका, जैतल कंवर, धर्मपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मंजु शर्मा, दिलीप कुमार शर्मा, शारदा देवी, महेन्द्र सिंह, सुदेश कुमार, महावीर सिंह जांगिड़, मंटू देवी, तरूणा शर्मा, दीपक शर्मा, सुनीता, रामबिलास बागोरिया, जयश्री पुरोहित, जितेन्द्र पुरोहित, मो. तसलीम, शंकरलाल सैनी सहीत अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम में जीवेम प्रबंध निदेशिका नीरजा मोदी, आशुतोष मोदी, आकाश मोदी, रानू मोदी, गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, विज्डम सिटी हैडमिस्ट्रेस सरोज सिंह, ज्ञानकुटीर सीईओ श्यामसुन्दर शर्मा, एकेडमिक डाईरेक्टर दीपेन्द्र शर्मा, सीनियर एडमिन कॉ-ऑर्डिनेटर आशा राव, प्रशासक कमलेश कुलहरी, पंकज इन्दौरिया,  उमा शर्मा, राकेश बेनीवाल, सहीराम कुलहरी, फारूक अली, सूरज शर्मा, मीरा धनखड़  सहित समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button