राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के चौथे दिन
झुंझुनू, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान केअन्तर्गत झुंझुनू जिले के सभी ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के चौथे दिन गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बीडीके अस्पताल के जनाना विंग में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उनका सम्मान किया, जिन्होंने बेटियों को जन्म दिया, उनको बेटी के जन्म होने पर बधाई संदेश, मिठाई, बैबी किट, गुलाब का फूल जिला सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकारण की सचिव मधु हिसारिया, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, एसआरकेपीएस के राजन चौधरी, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने सम्मान किया। जिला सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के तहत बेटी के जन्म पर जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बेटी बचाओं अभियान के अन्तर्गत बेटियों को बचाने का ही नहीं बल्कि नवप्रसुताओं को प्रोत्साहन एवं पूरा सम्मान दिया गया जो कि काबिले तारिफ है। इस तरह के नवाचार से बेटियों के प्रति लोगों में अलग भावना पैदा होगी, बेटे-बेटी में कोई भी भेदभाव नहीं हो दोनों को सम्मान दर्जा दिया जाना चाहिए। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विशेष तौर पर वार्ड में नवप्रसुताओं के बेटों के बजाय अधिक संख्या में बेटियां पेदा हुई हैं, जो कि निश्चित तौर पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान की जागरूकता का परिणाम है। जनाना विंग में 20 नवप्रसुताओं के 21 बेटियों ने जन्म लिया है। एक महिला को दो जुड़वा बच्ची होने पर सेशन न्यायाधीश ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आप बहुत सौभाग्यशाली हो, आपके घर पर दो लक्ष्मीयों ने प्रवेश किया है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन ने बेटियों के जन्म को एक उत्सव के रूप में परिवर्तित कर दिया है, बेटियां हर फिल्ड़ में आगे है, बेटा और बेटी दोनों को सम्मान मानने के जिले में गत दिनों में बेटी के जन्म पर उसके घर पर जाकर लंच विद लाड़ो, बेटियों के जन्म पर उनको बधाई पत्र देने जैसे बड़े अभियान चलाए गए। अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के नवाचार करने से बेटियों के जन्म पर लोगों के मन में एक भावना घर कर गई कि बेटी और बेटा एक सम्मान है। हमारे के लिए गर्व कि बात है कि झुंझुंनू जिले को पिछले तीन सालों में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मधु हिसारियां ने कहा कि पूरे जिले में राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के तहत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं को लेकर प्रभात फेरी रैली, विद्यालयों में बेटी-बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान एमसीएच इंचार्ज डॉ. कमलेश कटेवा, पीएनसी इंचार्ज सविता चौधरी, प्यारेलाल, संदीप शर्मा, महिला अधिकारिता के मनोज कुमार, उमेश, विजय कुमार, मनीषा सहित चिकित्सा विभाग के कार्मिक उपस्थित थे। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी (शुक्रवार) प्रात 9.30 बजे सूचना केन्द्र परिषर के सामने से बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओं अभियान के तहत प्रभात फेरी/ रैली को जिला सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगें। रैली बेटी बचाने का संदेश देते हुए महिला अधिकारिता विभाग कार्यालय के मुख्य समारोह में पहुचेंगी। न्यौला ने बताया कि महिला अधिकारिता कार्यालय में शुक्रवार को जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का राष्ट्रीय बालिका कार्यक्रम 10.30 बजे शुरू होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बालिका दिवस के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिभागियों का सम्मान, सखी दपर्ण अखबार का विमोचन, उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकों का सम्मान किया जाएगा।