राष्ट्रीय अंडर – 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में
चूरू, हाल ही में उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय अंडर – 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम से खेलकर बेहतर प्रदर्शन कर चूरू लौटे खिलाड़ियों अवनि बाघ और जयंत अजाड़ीवाल का जिला कलेक्टर सन्देश नायक ने सम्मान किया। जिला कलेक्टर ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए और अधिक मेहनत कर राष्ट्रीय टीम में चयनित होकर खेलने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि चूरू के खिलाड़ियों ने देश-विदेश में खूब नाम कमाया है और पिछले कुछ समय से चूरू में खेलों के लिए संसाधनों के स्तर पर भी काफी काम हुआ है। जरूरत इस बात की है कि युवा इन संसाधनों और सुविधाओं का लाभ लें और आगे बढें। चूरू स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक देवेन्द्र जोशी ने बताया कि अकेडमी के इन खिलाड़ियों ने राष्ट्र स्तर पर आल राउंडर प्रदर्शन किया और इनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने कि पूरी उम्मीद है। इस अवसर पर ओलम्पिक संघ के सचिव ठाकुरमल शर्मा ने कहा कि पिछले लम्बे समय से चूरू में खेलो को लेकर एक सकारात्मक माहौल बन रहा है जो भविष्य के लिए सुखद संकेत है। सुचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने इस उपलब्धि को जिले के लिए गौरव बताया और कहा कि इस से अन्य खिलाडी भी प्रोत्साहित होंगे। कार्यक्रम में विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि और खिलाडी मौजूद रहे।