घांघू में हुआ जाहरवीर गोगाजी कप कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
घांघू, गोगानवमी के अवसर पर घांघू में होने वाली वार्षिक जाहरवीर गोगाजी कप कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ। उद्घाटन मैच गोगमेड़ी क्लब घांघू की टीम ने जीता। इस मौके पर पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण जांगिड़ की अध्यक्षता में हुए समारोह के मुख्य अतिथि पीआरओ कुमार अजय ने कहा कि वर्तमान समय की आपाधापी से जूझते व्यक्ति के लिए ऐसे आयोजन राहत की बारिश के समान हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हर व्यक्ति मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य की चुनौती से जूझ रहा है। खेलों के माध्यम से व्यक्ति तन, मन को स्वस्थ रख सकता है। अध्यक्षता करते हुए पूर्व सरपंच लक्ष्मी नारायण जांगिड़ ने कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल हमारे समाज मे आपसी भाईचारे का विकास करते हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन को एक बेहतर परंपरा बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारी ग्रामीण संस्कृति जीवंत बनी हुई है। विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने कहा कि खेलों से व्यक्ति में संघर्ष क्षमता का विकास होता है। न केवल कैरियर के तौर पर आज युवाओं के लिए खेल महत्वपूर्ण है अपितु एक स्वस्थ जीवन के लिए भी व्यक्ति को कम से कम एक खेल में अवश्य रुचि रखनी चाहिए। खेलों से व्यक्ति में एकाग्रता विकसित होती है , जो किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए जरूरी है। संचालन बीरबल नोखवाल ने किया। प्रतियोगिता संयोजक केशरदेव ने आभार जताया। प्रतियोगिता में अंचल की विभिन्न टीमों ने भाग लिया। इस दौरान करणीराम नैण, ओमसिंह राठौड़, संतलाल, दिनेश सैनी, भंवरलाल भाम्भू, रामकुमार भादू, कमल सहारण, उमाशंकर जांगिड़, भंवरलाल प्रजापत, विजेंद्र सिहाग, विजय सिंह भाम्भू, लीलाधर मांझू, ताराचंद प्रजापत, रवि नागवाण, गोपीचंद सिहाग, गौरीशंकर सैनी, वासुदेव सिहाग, कमल जांगिड़, नवीन बाटू, विशाल दर्जी, विनीत राहड़, रामचंद्र रेवाड़ सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, ग्रामीण, कार्यकर्ता मौजूद थे।