बाल विवाह में टेंट लगाने पर समिति से बहिष्कृत करने का लिया निर्णय
सिंघाना, टेंट व्यवसाई अब बाल विवाह में कोई टेंट नहीं लगाएगा। शादी में टेंट लगाने से पहले लडक़ा और लडक़ी का आयु प्रमाण पत्र देखकर ही टेंट की बुकिंग लेंगे यह बात राजस्थान टेंट डीलर समिति के अध्यक्ष व मुख्य अतिथि रवि जिंदल ने कस्बे के कृष्णा मैरिज गार्डन में आयोजित खेतड़ी, बुहाना व सिंघाना के तहसील स्तरीय टेंट डीलर समिति के अधिवेशन में कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला टेंट डीलर समिति के जिला अध्यक्ष राजेंद्र फौजी थे। वहीं विशिष्ट अतिथि बाबू भाई सीकर, राजेंद्र चौधरी बीकानेर, रतनलाल झुंझुनूं रहे। कार्यक्रम में टेंट की समस्याओं पर विचार विमर्श किया। समिति के सदस्यों ने एक राय से नियम लागू करते हुए बताया अगर एक टेंट व्यवसाई बुकिंग कर लेता है तो दूसरा व्यवसाई उस पर कोई बुकिंग नहीं करेगा। अगर पहले से किसी शादी वाले के बकाया पैसे चल रहे हैं तो उसके पैसे चुकाने के बाद ही दूसरा टेंट व्यवसाई वहां पर टेंट लगाएगा, अगर टेंट व्यवसाई के साथ हादसा हो जाता है तो उसको दो लाख इक्कयावन हजार रूपए की आर्थिक सहायता व मजदूर के साथ कोई हादसा हो जाता है तो उसको एक लाख इक्कयावन हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। राजस्थान टेंट डीलर समिति की वार्षिक बैठक खाटूश्यामजी में 24 सितंबर को रखी गई है वही तेरहवा महाधिवेशन पांच व छह सितंबर 2020 को बीकानेर जिले में रखा गया है। कार्यक्रम के आयोजक बिल्लू सैनी ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर नवाब अली, घनश्याम सैनी, राजेंद्र चौधरी, किशन लाल, हंसराज सैनी, वीरेंद्र यादव, राकेश जांगिड़, अमीन खान, राजू सैनी, फूलचंद सैनी, रमेश नाडिया, जयसिंह पायल, राम सिंह सैनी, विनोद सैनी, महावीर प्रसाद सैनी सहित सैकड़ों टेंट व्यवसाई उपस्थित रहे।