झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्मशिक्षा

भगवान परशुराम के पराक्रम और शौर्य से मानव सेवा की प्रेरणा ले -ओमनाथ महाराज

 भगवान परशुराम के पराक्रम और शौर्य से मानव सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए यह बात जिला मुख्यालय स्थित स्टार एकेडमी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे चंचलनाथ टीला धाम के ओमनाथ महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भगवान परशुराम ने अन्याय और अधर्म का नाश किया वैसे ही स्टूडेंट्स को आज की चुनौतियों से लडऩा चाहिये। उन्होंने कहा कि संस्थान ने भगवान परशुरामजी की जयंती समारोह पूर्वक मनाकर एक नई शुरुआत की है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महर्षि दयानंद गल्र्स कॉलेज संस्थान के कोषाध्यक्ष डीवी शास्त्री ने भगवान परशुराम के जीवन और मानव कल्याण के लिये किये गए कार्यों और आदर्शों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बगड़ नगर पालिका के पूर्व चैयरमैन राजेन्द्र शर्मा ने अपने सम्बोधन में संस्थान की ओर से भगवान परशुराम जयंती पर समारोह आयोजन करने और बच्चों को भगवान परशुराम के बारे में बताने के आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को समाजसेवी और गीतांजली ज्वेलर्स के चैयरमेन शिवकरण जानू ने सम्बोधित करते हुऐ संस्थान की संस्कारिक और मर्यादित अध्ययन शैली की तारीफ करते हुए परशुराम जयंती की बधाई दी। समारोह में संस्थान की एकेडमिक डायरेक्टर मोनिक निर्वाण ने अतिथियों और आगन्तुकों का आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button