मुकुंदगढ़ थाना अंतर्गत का है मामला
झुंझुनू,आज सोमवार को नवलगढ़ के वार्ड नंबर 3 के निवासी राजकुमार पुत्र पूर्णमल ने अपने छोटे भाई प्रदीप कुमार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है । जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपी गए ज्ञापन में मृतक के बड़े भाई राजकुमार ने बताया कि मेरा छोटा भाई प्रदीप कुमार डूंडलोद में एलुमिनियम के दरवाजे बनाने की दुकान कर रखी है । 10 जुलाई को रोज की तरह ही वह घर से दुकान के लिए गया शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिवार जनों ने उसकी तलाश की तो उसकी मोटरसाइकिल बलरिया स्टैंड, स्टेट हाईवे झुंझुनू- सीकर के पास तथा उसके भाई प्रदीप कुमार की अर्धनग्न अवस्था में लाश भाटी पेट्रोल पंप बलरिया करंट के बालाजी के सामने पड़ी हुई मिली । ज्ञापन में बताया गया कि अज्ञात लोगों ने हत्या कर सड़क किनारे डालकर सबूत मिटाने का प्रयास किया था । इस संबंध में मुकुंदगढ़ थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया लेकिन इस प्रकरण में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर एवं जांच अधिकारी द्वारा बार-बार अनुसंधान चल रहा है का ही जवाब मिलने पर 17 जुलाई को पुलिस उप अधीक्षक वृत्त नवलगढ़ को ज्ञापन दिया गया । लेकिन इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार द्वारा 23 जुलाई को मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया जिस पर उक्त प्रकरण की जांच जय प्रकाश बेनीवाल सीआई पुलिस थाना नवलगढ़ को सौंपी गई लेकिन आज तक इस प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसको लेकर संपूर्ण कुमावत समाज में काफी आक्रोश है । जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर इस प्रकरण का जल्द से जल्द खुलासा करने और अपराध में लिप्त व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है । जल्दी ही कार्रवाई नहीं होने पर कुमावत समाज द्वारा धरना प्रदर्शन व आंदोलन की चेतावनी दी गई है ।