ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

भजनों की रसगंगा बहेगी तोदी निवास पर 17 को

श्री देवीपुरा बालाजी मंदिर में आयोजित होने वाले श्री हनुमान जयंती महोत्सव का आगाज

श्री देवीपुरा बालाजी मंदिर में आयोजित होने वाले श्री हनुमान जयंती महोत्सव का आगाज महामंदिर रोड स्थित तोदी निवास पर रजत जयंती वर्ष के रूप में भव्य रात्रि जागरण व निशान पदयात्रा के रूप में किया जायेगा। आयोजक कमल तोदी ने जन्मोत्सव समारोह की जानकारी देते हुये बताया कि श्री देवीपुरा बालाजी मंदिर के महंत श्री गिरधारी दास जी महाराज की सद्प्रेरणा से 13 अप्रैल गुरूवार 1995 को इस आयोजन का शुभारंभ किया गया था। 25 वर्ष पूर्ण करने पर इस बार यह आयोजन रजत जयंती महोत्सव व श्री हनुमान जयंती के रूप में मनाया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक जय प्रकाश ऋषिका ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुये बताया कि 17 अप्रैल बुधवार को रात्रि में विराट व भव्य रात्रि जागरण का आयोजन अंचल के संत महात्माओं के पावन सानिध्य में आयोजित किया जायेगा। जिसमें शेखावाटी जनपद व स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की मनोरम प्रस्तुतियां दी जायेगी। इस मौके पर श्री देवीपुरा बालाजी महाराज का अलौकिक श्रृंगार के साथ दिव्य ज्योति दर्शन व पूजा अर्चना की जायेगी। 18 अप्रैल गुरूवार को प्रात: 7 बजे संतोष खंडेलवाल व उनकी सहयोगी महिलाओं द्वारा मंगल गीत व भजनों की प्रस्तुति के बाद महाआरती, निशान पूजा व निशान पदयात्रा आयोजन स्थल से शाही लवाजमे के साथ रवाना होगी।
निशान पदयात्रा आयोजन स्थल से परशुराम पार्क, शीतला का बास, दुजोद गेट, घंटाघर, चिरंजी पनवाड़ी की गली, बावड़ी गेट, जाट बाजार, स्टेशन रोड, कल्याण सर्किल, सिविल लाइन्स होते हुये श्री देवीपुरा बालाजी मंदिर पहुंचगी। जहां श्री देवीपुरा बालाजी मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पदयात्रियों का स्वागत व यात्रा का समापन होगा और श्रद्धालु अपने निशान बालाजी के दरबार में चढ़ायेंगे। इस यात्रा का शहर के प्रमुख मार्गों पर स्वागत सत्कार व जलपान की व्यवस्था की जायेगी। प्रेसवार्ता में चंपालाल तोदी, कमल तोदी, नवीन तोदी, राजेश मोदी, तन्मय तोदी, श्रीमती सरोज तोदी, अशोक शर्मा एवं विजय सिंह मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button