पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि करेंगे बुथ स्तर तक कार्यकर्ताओं से वार्ता
झुंझुनूं , भारतीय जनता पार्टी कल जिलेभर में संवाद श्रंखला की शुरुआत करेगी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मंडलवार बूथ कार्यकर्ताओं से दूरभाष के माध्यम से संवाद करेंगे । इस दौरान बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से उनके क्षेत्र की स्थिति को लेकर फीडबैक लिया जाएगा तथा कोविड -19 से उत्पन्न हालातों की समीक्षा की जाएगी भाजपा के जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि संवाद श्रंखला के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए घोषित किए गए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। संवाद श्रंखला को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया ने मंडलवार निम्नांकित प्रभारियों की नियुक्ति की है। इसके अनुसार सांसद नरेन्द्र कुमार को अलसीसर ग्रामीण विधायक सुभाष पूनिया सिघाणा ग्रामीण राजेंद्र भांबू झुंझुनूं ग्रामीण विकास शर्मा बुहाना ग्रामीण योगेन्द्र मिश्रा सूरजगढ़ ग्रामीण अमर सिंह तंवर चिड़ावा शहर सुशीला सीगडा मंडावा शहर विशम्भर पूनिया बगड़ शहर दाताराम गुर्जर सूरजगढ़ शहर दिनेश धाबाई कुहाडवास ग्रामीण अशोक सिंह शेखावत कारी ग्रामीण प्यारेलाल ढूकिया बिसाऊ शहर शीशराम राजोरिया पचेरी ग्रामीण कैलाश मेघवाल कुलोद ग्रामीण धर्मपाल गुर्जर जसरापुर ग्रामीण डा. राजेश बाबल चेलासी ग्रामीण कुबेर सिंह शेखावत गुढा ग्रामीण सरजीत चौधरी बबाई ग्रामीण अरुणा सिहाग सुल्ताना ग्रामीण सुनीता स्वामी पिलानी शहर विमला चौधरी चिड़ावा ग्रामीण सोमवीर लांबा डुलानिया ग्रामीण मनीषा गुर्जर खेतडी शहर नीता यादव देव रोड ग्रामीण राकेश शर्मा बिरमी ग्रामीण रतन सिंह तंवर नवलगढ़ शहर राकेश पाटन उदयपुरवाटी शहर सुनील लांबा बालाजी ग्रामीण संजय मोरवाल मुकुंदगढ़ शहर पवन शर्मा बसावा ग्रामीण मुरली मनोहर शर्मा मलसीसर ग्रामीण इंद्राज सैनी नूआं ग्रामीण सेवाराम गुप्ता डुमरा ग्रामीण सुधा पवार खेतड़ी नगर सुमन कुलहरी झुंझुनू शहर सुभाष कश्यप छापोली ग्रामीण राकेश सहल मेवाड़ा ग्रामीण सतीश गजराज मंड्रेला ग्रामीण शिवकुमार जेवरिया को चंवरा ग्रामीण का संवाद श्रंखला हेतु प्रभारी बनाया गया है। उपरोक्त प्रभारी बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं से दूरभाष पर संवाद करेंगे।