झुंझुनूताजा खबर

भाजपा ने दी कारगिल शहीदों को श्रृद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस पर

झुंझुनूं, भारतीय जनता पार्टी ने कारगिल युद्ध में हुए शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उपरोक्त जानकारी देते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि कलेक्ट्री सर्किल स्थित शहीद स्मारक पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कारगिल विजय दिवस मनाया। शहीद स्मारक पर वीर शहीदों के विजयी पराक्रम को याद कर उनके सम्मान में पुष्प अर्पित करते हुए भाजपा ज़िलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा कि वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच कारगिल युद्ध 60 दिनों तक चला तथा 26 जुलाई के दिन युद्ध का अंत हुआ ,जिसमें भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस तथा शौर्य और पराक्रम की मिसाल पेश की और हिन्दुस्तान विजयी हुआ। कारगिल शहीदों के सम्मान में सिर झुकाते हुए आज हमें अत्यंत गर्व का अनुभव होता है। इस मौक़े पर जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, जिला मंत्री संजय मोरवाल, नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा व नगर उपाध्यक्ष महेन्द्र सोनी ने भी शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।

Related Articles

Back to top button