कॉपर कॉम्प्लेक्स संयंत्र पुनः शुरू करने के लिए
झुंझुनूं, भाजपा ज़िला अध्यक्ष पवन मावंडिया ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत राजस्थान के झुंझुनू ज़िले के खेतड़ी क़स्बे में स्थित कॉपर कॉम्प्लेक्स संयंत्र को पुनः सुचारु रूप से प्रारंभ करने के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष सतीस पूनियाँ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अवगत करवाया कि फ़रवरी 1975 से शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट 2008 से बंद की स्थिति में है। किसी समय यहाँ 25-30 हज़ार टन शुद्ध ताम्बा, उर्वरक और रसायन एवं अन्य उत्पाद निकाले जाते थे। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की यह इकाई ताम्बा उत्पादन में भारत में ही नहीं एशिया में भी पहले स्थान पर थी। यहाँ उत्पादन होने से देश के तांबे की आयात की ज़रूरत समाप्त हो गई थी। वर्ष 2000 के पश्चात् विभिन्न कारणों के चलते यहाँ संचालन व्यवस्था गड़बड़ाने लगी और नवंबर 2008 के बाद यह संयंत्र बंद की स्थिति में है। क़रीब 10,000 से ज़्यादा कर्मचारी और अधिकारी यहाँ काम करते थे लेकिन अब क़रीब एक हज़ार कर्मचारी ही यहाँ कार्यरत हैं अधिकतर ने वीआरएस ले लिया है। पूनिया ने खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स को आधुनिक सुविधाओं के साथ शीघ्रातिशीघ्र प्रारंभ कराए जाने की अपील की है । उन्होंने बताया कि यहाँ हुए जी एस आई सर्वे के अनुसार ताम्बे के अकूत भंडार है। अनेक वर्षों तक यहाँ से यह धातु एवं अन्य खनिज निकाले जा सकते हैं। उन्होंने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को कहा कि आपके मज़बूत एवं कुशल नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट को दोबारा प्रारम्भ किये जाने से हज़ारों लोगों को रोज़गार मिलने के साथ साथ देश ताँबा और अन्य खनिजों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा ।